पार्ट - 17
by Sonal Johari
Details
Summery
वो सबके बीच आ गई नाचते नाचते . उसके पैर जादुई तरीके से थिरक रहे थे ..उनकी फुर्ती देखते ही बनती थी ..एक अजीब समा बंध गया था .. लोग उसे अपलक देख रहे थे .. और उसके नृत्य से मुग्ध होने लगे थे.. अब वो नाचते -नाचते अपनी सुध -बुध खो बैठी थी.. एक अनजाना डर मधुर के मन में कौंधा और अब तक उसके पैर जमीन से ऊपर उठ चुके थे ..
- Language: Hindi
राव सर :–इतना कह देने से काम नहीं चलने वाला..अंकित तुम्हे उस प्रोजेक्ट में काम करना होगा ..मेहनत करनी होगी…हम शॉपिंग मॉल बनायेंगे “
“लेकिन सर मुझे इसका कोई अनुभव नहीं ” अंकित ने कहा
तो राव सर बोले “क्या तुम्हें पर्सनल अस्सिस्टेंट का अनुभव था अंकित”?
अंकित चुप हो गया, तो राव सर बोले ,”अंकित.. ना सही इस बिज़नेस की नॉलेज लेकिन कम से कम ये तो बताओगे प्लान कैसा है …जो योजनाएं हम बनाये उस पर अपनी राय रखो …और बेहतर कैसे हो …इस पर सुझाव दो..ऐसा तो कर पाओगे?
अंकित :- “बहुत खुशी से सर “
राव सर :– ठीक है,में तुम्हे मिलाता हूँ राहुल से..
उन्होंने एक्स्टेंशन पर फ़ोन किया “राहुल …जरा मेरे केविन में आओ “
ऑफिस के ही एक दूसरे केविन में बैठा वो काम कर रहा था …जल्दी ही राव सर के सामने आ कर बैठ गया…उसे देख अंकित अपनी सीट से उठ कर खड़ा हो गया …राव सर बोले
“ये हैं राहुल …मेरे भतीजे …अमेरिका से हाल ही में लौटे है..आर्किटेक्ट हैं ये ही उस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.. मुझे यकीन है तुम राहुल के साथ रहे तो ये ज्यादा बेहतर तरीके से और उत्साहित होकर काम कर पायेगा ”
राव सर की कोई बात अंकित के कानो में नहीं पहुंची बस्स उसके चेहरे पर गुस्से ,नफरत और आश्चर्य के भाव आ गए थे …राहुल को देखकर ..
एकाएक सब याद हो आया ..अंकित के दिमाग मे जैसे पूरी रील चल गई हो …उसका बाज़ार में मिलना ..टकराना ..अनामिका का फोटो गिर जाना.. फिर उसका अनामिका के घर के बाहर खड़े होकर फ़ोटो क्लिक करना …और घर मे जाकर उसके मुँह पर पंच मारना …
उसने अपने मन मे कहा …तो ये मस्कुलर ..राव सर का भतीजा है…अब मुझे ये पहचान लेगा और राव सर मुझे जॉब से तो निकालेंगे ही साथ ही साथ जो मुझसे प्रभावित रहते हैं ..जब इस राहुल से सुनेंगे कि मैंने मारपीट की है इसके साथ ..तो हो सकता है जॉब से निकालने के साथ ..बुरा भला भी कहें… ठीक है ..जो होगा देखा जाएगा …
“क्या सोच रहे हो अंकित… राहुल कब से तुमसे हाथ मिलाना चाह रहा है…कहाँ खोये हो ?”
राव सर ने कहा तो, अंकित अपनी सोच से बाहर आया देखा तो हाथ बढ़ाये वो मस्कुलर यानी राहुल उसी की ओर देख रहा था …
“कुछ नहीं सर..कुछ भी नहीं सॉरी वो जरा ” हड़बड़ाते हुए अंकित के मुँह से निकला…. और उसने अपना हाथ बढ़ा कर राहुल के हाथ पर रख दिया ……बड़े गर्मजोशी से हेंडशेक किया..