शादी सबके लिए जरूरी नहीं है| wedding is not for everyone | Is wedding necessary for everyone| kya shadi karna jaruri hai | shadi ki fayde aur Nuksan | Benefits of wedding | Can we live without wedding |
शादी एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर भारतीय समाज में शायद सबसे अधिक चर्चा होती है!
लोगों की किसी भी चीज को लेकर अलग- अलग पसंद होती हैं! जैसे मनपसंद मिठाई, कपड़े, रंग, मूवी, एजुकेशन, विषय या प्रोफेशन! ये एक लंबी लिस्ट है ! लेकिन लोगों को या सलाहकारों को इसमें कोई आपत्ति नहीं है, उनके अनुसार लोगों की पसंद अलग- अलग होती है, और ये सहज है! लेकिन, जब यही बात शादी के बारे में हो! तो इसके लिए मान्यता है कि शादी करना सबके लिए जरूरी है!
यहाँ सोचने वाली बात ये है कि, जब इस दुनिया की सभी चीजें सबके लिए नहीं हैं तो शादी जैसी बड़ी घटना सबके लिए अनिवार्य कैसे हो सकती है ?
धरती पर जन्म लेने का पहला उद्देश्य खुश रहना है, जीवन को खोजना है, कुछ नया करना या गढ़ना है और इस क्रम में सबकी खुशी के स्तर अलग- अलग होते हैं! तब हम सबसे ही शादी करने की अपेक्षा (वो भी एक विशेष उम्र में) कैसे कर सकते हैं ? अगर इसके पीछे की सोच ये है कि “सब शादी करते हैं तो हमें भी करनी चाहिए” फिर तो ये महज परंपरा ढोना भर ही हुआ ना!
हम सभी ने शादी के पक्ष में अब तक अनगिनत तर्क देखे और सुने होंगे साथ ही सलाह भी सुनी भी होंगी जिनमें जीवन मे शादी को कितनी तरजीह दी जाती है! कभी -कभी तो यहाँ तक लगता है कि जीवन के लिए शादी सबसे अधिक जरूरी और बड़ी घटना है !
लोगों की किसी भी चीज को लेकर अलग- अलग पसंद होती हैं! जैसे मनपसंद मिठाई, कपड़े, रंग, मूवी, एजुकेशन, विषय या प्रोफेशन! ये एक लंबी लिस्ट है ! लेकिन लोगों को या सलाहकारों को इसमें कोई आपत्ति नहीं है, उनके अनुसार लोगों की पसंद अलग- अलग होती है, और ये सहज है! लेकिन, जब यही बात शादी के बारे में हो! तो इसके लिए मान्यता है कि शादी करना सबके लिए जरूरी है!
यहाँ सोचने वाली बात ये है कि, जब इस दुनिया की सभी चीजें सबके लिए नहीं हैं तो शादी जैसी बड़ी घटना सबके लिए अनिवार्य कैसे हो सकती है ?
आइए, इस टॉपिक पर और डिटेल में बात करते हैं !
शादी करने के फायदे क्या हैं ?
चलिए सबसे पहले शादी करने के कुछ उन फ़ायदों की बात करते हैं, जिन्हें अक्सर सलाह के तौर भी इस्तेमाल किया जाता है! –
- अपना सुख -दुख बाँटने के लिए एक साथी मिल जाता है !
- शादी का सबसे बड़ा फायदा सेक्स की जरूरतों को पूरा करने का अधिकार मिल जाना है !
- अपनी जिम्मेदारियों को आप अपने जीवन साथी के साथ बाँट सकते हैं !इससे प्रेशर कम होता है!
- अगर पति और पत्नी दोनों ही जॉब / बिजनेस में हैं तो अधिक आमदनी की मदद से लग्जरी लाइफ जीने में आसानी होती है !
- महिला हो या पुरुष, खुद को अधिक जिम्मेदार महसूस करते हैं !
- अपने बच्चो संग फॅमिली का आनंद उठा सकते हैं!
- आर्थिक स्वतंत्रता मिल जाती है!
अब बात करते हैं, कि शादी ना करने के फायदों की?
शादी ना करने के अनगिनत और बहुत फायदे हैं, आइए उन्हीं में से कुछ फ़ायदों के बारे में बात करें!
- आपको अपनी इच्छाओं के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ता !
- आपका पैसा सिर्फ आपका है, जो बढ़ेगा, लेकिन, घटेगा नहीं !
- किसी के प्रति कोई जवाबदेही नहीं! आपको किसी के सवाल का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं!
- आप अपनी सेहत और स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दे सकते हैं!
- शादी ना करने से आप पर्यावरण के लिए बिना कुछ करे ही एक बड़ी मदद करते हैं, जैसे –
- 1 -जनसंख्या बढ़ाने में आपका कोई हाथ नहीं!
- 2- समाज को किसी भी प्रकार से नुकसान पहुंचाने में आपका कोई हाथ नहीं!
- आप इस चिंता से मुक्त रहेंगे कि कहीं आपका कोई बच्चा नालायक ना निकल जाए, मतलब बच्चो के भविष्य की चिंता से मुक्ति 🙂
- आप दुनिया घूम सकते हैं!
- समय का उपयोग अपने सपने को पूरा करने में या कुछ नया खोजने में लगा सकते हैं! और इतिहास रच सकते हैं!
- वे रोक-टोक आजाद जिंदगी जी सकते हैं!
- खुलकर किसी की आर्थिक मदद कर सकते हैं !
- समाज की किसी समस्या को सुधारने में अपना समय और पैसा खर्च लगा कर आंतरिक खुशी और संतुष्टि महसूस कर सकते हैं ! क्योंकि अपने लिए तो सब जीते हैं! लेकिन, पारिवारिक जीवन जीते हुए समाज के लिए कार्य करना मुश्किल हो जाता है !
- आप किसी बेसहारा बच्चे को गोद लेकर माँ या पिता बनने के सुख उठा सकते हैं, एक बेसहारा बच्चे को एक सम्मानजनक जीवन देने से बड़ा पुण्य शायद ही कोई दूसरा हो !
क्या हम शादी के बिना रह सकते हैं?
अगर चर्चा शादी के टॉपिक पर हो, तो इस सवाल का आना भी लाजिमी है ! तो इस सवाल को सबसे पहले खुद से ही पूंछना चाहिए! क्योंकि आपसे बेहतर इस सवाल का जवाब कोई भी नहीं दे सकता!
बाकी अगर प्रामाणिकता के तौर पर देखा जाए, तो भारत में ही अनगिनत उदाहरण हैं, जिसमें ऋषि मुनि से लेकर हर दशक/ समय में ऐसे लोगों की लंबी फेहरिस्त को देखा जा सकता है! जिन्होंने अविवाहित रहकर सफलता के झंडे भी गाढ़े हैं! और शांतिदायक जीवन भी जिया है! अब ऐसा भी कोई नियम नहीं है कि अगर कोई अविवाहित रहने का निर्णय लेता है तो उसके लिए सामाजिक तौर पर किसी ऊंचे ओहदे को पाना अनिवार्य नियम है !
क्योंकि, सफल जीवन की परिभाषा भी हरेक व्यक्ति के लिए अलग ही होती है!
क्या है शादी की सही उम्र ?
शादी की सही उम्र भले ही कानूनी तौर पर लड़कियों के लिए 18 और लड़कों के लिए 21 है! लेकिन, आज के इस competitionभरे जमाने में इस उम्र तक जरूरी एजुकेशन पूरी करके, अपने पैरों पर खड़े होना बेहद Challenging है! फिर सामाजिक परिपक्वता आना तो बहुत दूर की बात रही! ये भी सच है कि इसमें कुछ अपवाद हो सकते हैं, बाबजूद इसके भी कुछ साल Life को Explore करने के लिए मिलने ही चाहिए!
ऐसे लोग जिनकी शादी जल्दी हो जाती है, वे जीवन का एक Golden Era मिस कर देते हैं, जिसका पछतावा उन्हें उम्र भर रहता है!
“सच तो ये है, हरेक व्यक्ति के लिए शादी की उम्र उसकी परिस्थितियों के अनुसार होनी चाहिए, जिसमें – उम्र, सफलता और एक ऐसे साथी मिल जाना शामिल हो! जिसके लिए दिल और दिमाग दोनों कहे कि पूरी जिंदगी उस इंसान के साथ बिताई जा सकती है!“
देर से शादी करने के क्या नुकसान हैं!
जब कोई कहता है कि शादी में देरी नहीं करनी चाहिये, तब इसका मतलब होता है कि देरी से शादी करने में संतानोत्पत्ति में समस्या हो सकती है!
और इसकी Females में बड़ी वजह है लड़कियों का एक (Fix amount of fertility Eggs) के साथ पैदा होना! और यहाँ समस्या ये है कि Naturally उनकी बॉडी सबसे पहले Most Fertile Eggs को ही बॉडी से (Menstrual cycle) के Through बाहर निकालती रहती है! इसलिए 30 साल की उम्र के बाद, जैसे -जैसे उम्र बढ़ती रहती है प्रेग्नेंट होने में मुश्किले आने लगती हैं! इसीलिए, संतानोत्पत्ति के लिए 25 से 30 साल की उम्र को सबसे सही माना गया है!
इसके अलावा देर से शादी करने में दूसरी बड़ी समस्या Couple का आपस में तालमेल ना बिठा पाना भी है!
Mature होने तक किसी भी इंसान की अपने Routine और Life style के साथ जीने की आदत बन चुकी होती है, जिसे बदल पाना आसान नहीं होता! Mature होने के साथ-साथ personality में ठहराव भी आता जाता है, और इनके साथ Adjust करने में लाइफ-पार्टनर को कई बार मुश्किल महसूस हो सकती है!
लेकिन Couples के आपसी प्रेम के आगे ये दोनों ही समस्याएं बहुत छोटी हैं! क्योंकि, सभी के लिए शादी के मायने अलग – अलग होते हैं! समय बदल चुका है! Couple अब एकदूसरे के प्रति संवेदनशील हो गए हैं!
“कुल मिलाकर, बात किसी लड़की हो या लड़के की! शादी करना या ना करना एक निजी निर्णय होना चाहिए ! परिवार और समाज को भी इसे समझना चाहिए कि शादी बेहद व्यक्तिगत निर्णय है इसके लिए किसी पर दवाब बनाना पूरी तरह अनुचित है!”
पेश हैं शादी के टॉपिक पर celebrities ने कुछ मजेदार कॉमेंट्स –
-महिलाओं के लिए जरूरी नहीं है कि वो शादी करके बच्चे पैदा करें:- जया बच्चन (फिल्म अभिनेत्री)
Source:-Indian express
–मैं ये नहीं कहता कि शादी करना कोई गलत निर्णय है, प्रश्न ये है कि क्या आप शादी करना चाहते हैं? हरेक व्यक्ति का शादी करने का निर्णय सामाजिक दवाब ना होकर अपना होना चाहिए! – श्री सद्गुरु
Source:-isha.sadguru.org
जीवन के लिए शादी कितनी जरूरी है?
उतनी ही जितना आप इसे समझे, मतलब जीवन के लिए शादी करना या ना करना कोई अनिवार्य शर्त नहीं होनी चाहिए!
धरती पर सबसे पहले शादी किसने की थी?
ऐसा माना जाता है कि पहली शादी मनु और शतरूपा की हुई थी। जिससे इनकी 10 संताने हुई! 7 बेटे और 3 बेटियाँ !
ये आर्टिकल आपको कैसा लगा, प्लीज अपने कॉमेंट्स के माध्यम से जरूर बताइए,
धन्यवाद!
लड़कियां/महिलायें शराब क्यों पीती हैं ? ladkiyan Sharab kyun peeti hain? Why do women drink Alcohol?
Home page पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए!